Rohit Sharma 5000 IPL runs (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) औऱ रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच सोमवरा (28 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का दसवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित इस मुकाबले में 10 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 190 मैचों की 185 पारियों में 31.78 की औसत से 4990 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली (5427) और सुरेश रैना (5368) ही अब तक 5000 रन के आंकड़े को छू पाए हैं। हालांकि पारियों के हिसाब से हिटमैन रोहित सबसे धीरे यह मुकाम हासिल करेंगे। रैना ने 173 और कोहली ने 157 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। जबकि रोहित अब तक 185 पारियां खेल चुके हैं।