Murali Vijay backs world class Virat Kohli ()
रांची, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेली गई अपनी 82 रनों की पारी को अच्छा नहीं मानते हैं। विजय का मानना है कि वह इस पारी को और आगे बढ़ा सकते थे। भारत ने तीसरे दिन का समापन छह विकेट के नुकसान पर 360 रनों के साथ किया। वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 451 रनों से अभी भी 91 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने के बाद विजय ने कहा, "मैं इसे अच्छी पारी में नहीं गिनूंगा, हालांकि मैं विकेट पर लड़ा और यही बात मायने रखती है।"
उन्होंने कहा, "राहुल ने कल अच्छी बल्लेबाजी की थी। मैं उनकी ऊर्जा को अपनाना चाहता था। मैं अच्छी क्रिकेट खेलना चाहता था। आज मैं अपनी पारी को और आगे ले जाना चाहता था।"