Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुश्फिकुर रहीम बोले, बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट में टॉप-6 में पहुंचने में सक्षम

ढाका, 9 मई| बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट में शीर्ष छह में पहुंचने में सक्षम है। मुश्फिकुर ने साथ ही विदेशी धरती पर टीम की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 09, 2020 • 12:15 PM
Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim (Twitter)
Advertisement

ढाका, 9 मई| बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट में शीर्ष छह में पहुंचने में सक्षम है। मुश्फिकुर ने साथ ही विदेशी धरती पर टीम की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने घर में टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और टीम से अनुरोध किया कि वे अपने घरेलू प्रदर्शन को विदेशों में भी जारी रखे।

मुश्फिकुर ने बीडीक्रिकटाइम डॉट कॉम से कहा, "मैं वास्तव में मानता हूं कि एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के होने के बावजूद हम पिछले 20 वर्षों में इसे हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन, हमारा घरेलू प्रदर्शन प्रगति पर रहा है।"

Trending


बांग्लादेश की टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक दो सीरीज खेली हैं और उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं।

उन्होंने कहा, " घर के बाहर अच्छा प्रदर्शन हमारी मुख्य चिंता है। आगे हमारे सामने कई सारी चुनौतियां है। टेस्ट चैंपियनशिप भी हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। टेस्ट में शीर्ष छह में पहुंचने की हमारी क्षमता है।"

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ही दो ऐसी टीम है, जिसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement