Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुरलीधरन ने इस गेंदबाज को चेताया

4 अगस्त, गाले (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम ने साबित कर दिया है कि श्रीलंका एक बार फिर से अपने

Advertisement
मुरलीधरन ने इस गेंदबाज को चेताया
मुरलीधरन ने इस गेंदबाज को चेताया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2016 • 12:31 AM

4 अगस्त, गाले (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम ने साबित कर दिया है कि श्रीलंका एक बार फिर से अपने चरम पर पहुंचेगा। गाले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2016 • 12:31 AM

मुरलीधरन ने युवा स्पिन गेंदबाज लक्षण सांदकान के बारे में कहा कि अभी वो इंटरनेशनल क्रिकेट में नया है लेकिन अपनी गेंदबाजी से उसने साबित कर दिया है कि समय के साथ वो और भी बेहतरीन गेंदबाज बन जाएगा। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

Trending

मुरलीधरन ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, युवा खिलाड़ियों का भविष्य बेहद ही उम्दा है।मुरली ने युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए भी कहा है कि अजंता मेंडिस के टेस्ट करियर से युवाओं के सबक लेना चाहिए जो शुरुआत अच्छी करने के बाद अपने बेहतरीन फॉर्म को बाद में कायम नहीं रख पाए थे। देखें तस्वीरों की जुबानी वीरेंद्र सहवाग के प्यार की असली कहानी

महान दिग्गज ने कहा कि लक्षण को अपने सफलत को बनाए रखना है तो अभी से कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने लय को बरकरार रखने के लिए अभी से खुद को आगे के लिए तैयार रखन होगा।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में लक्षण ने कमाल की गेंदबाजी की थी और श्रीलंका की 106 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। पहल टेस्ट में इस युवा स्पिन गेंदबाज ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट चटकाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement