17 फरवरी। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक खास बयान दिया है। शार्दुल ठाकुर ने कहा कि उनका सकारात्मक रवैया और देश के लिए खेलने का जुनून भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में काफी मदद कर सकता है। भले ही हाल के समय में शार्दुल ठाकुर अपनी गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं और साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में उनकी गेंदबाजी पर जमकर धुनाई हुई थी।
गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रभावित किया था। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टी-20 वर्ल्ड कप में वो भारत के लिए अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
शार्दुल ने आगे कहा कि उनका पूरा ध्यान इस समय टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनानें को लेकर कमर कस रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी पॉजिटिविटी और जनून भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद कर सकती है।