नागपुर की पिच को देखकर मचा हड़कंप, लेफ्ट हेंडर से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंगारों की सेज तैयार
Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है। नागपुर में खेले जाने वाले मैच से पहले ही पिच को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
India in Australia Test Series: नागपुर में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए निर्धारित पिच की शुरुआती छवियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। जाने-माने पत्रकार Bharat Sundaresan ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है जिसमें 22 गज की पिच पर केवल चयनात्मक जगह पर ही पानी दिया जा रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद, पहले टेस्ट के लिए नागपुर पिच को लेकर चारों ओर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
पत्रकार ने अपने ट्वीट में नागपुर पिच की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नागपुर में पिच को दिलचस्प ट्रीटमेंट दी जा रही है। ग्राउंडस्टाफ ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर सतह के पूरे केंद्र और केवल लेंथ वाले क्षेत्रों में पानी डाला है और केवल सेंटर को रोल किया है।' यह देखते हुए कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप ऑर्डर में 7 में से 5 बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं । यह भारतीय खेमे की ओर से घरेलू परिस्थितियों का जल्दी फायदा उठाने का प्रयास प्रतीत हो सकता है।
Trending
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सर्किट के भीतर टीम इंडिया पर 'पिच-डॉक्टरिंग' और गलत तरीके से खेलने का आरोप लगाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विशेषज्ञ रॉबर्ट क्रैडॉक ने कहा, 'जब गाबा की पिच पर बहुत अधिक घास बची थी, तो लोग कह रहे थे, यह एक अच्छा विकेट नहीं था, लेकिन यह सभी के लिए समान होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप 8 में से 6 लेफ्टे हैंडर्स बल्लेबाज हैं, इसलिए यदि आप डेक में खुदके लाभ के लिए ज्यादा छेड़छाड़ करते हैं तो ये सीधे-सीधे पिच डॉक्टरिंग है, यह खराब है।'
Surely the @ICC has the ability to act on this before the start of a Test match. Doesn't the Match Referee have an oversight of pitch preparation as part of his/her duties? https://t.co/OwuUWgbmOk
— Larry Leprechaun (@LarryLeprechau) February 8, 2023
पूर्व क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ साइमन ओ डॉनेल ने ICC से भारत की पिच तैयारियों में हस्तक्षेप करने के लिए गुजारिश करते हुए कहा, 'आईसीसी को इसमें कदम उठाना चाहिए और इसके बारे में कुछ करना चाहिए, अगर उन्हें लगता है कि यह सही नहीं है तो एक्शन लें। जब भारत की बात आती है तो बहुत चर्चाएं तो होती हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं है।'
for aus left handers india done this , https://t.co/LmGlPzaj3z pic.twitter.com/hjpMzcVSKU
— maddy (@sharmamaddy4321) February 8, 2023
Ummmm…
— Shmick ‘23(@ShmickThird) February 8, 2023
Straight-up pitch doctoring, but the ICC won’t do anything because it’s India?#INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #Cricket https://t.co/syEUSJyRaE
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: खत्म होने को है 23 साल का सूखा, गेंदबाज को कप्तान बनाने से बदलेगी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत
वहीं यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए भारत ऐसा कर रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सीधे-सीधे पिच डॉक्टरिंग हो रही है, लेकिन ICC कुछ नहीं करेगा क्योंकि यह भारत है?'