पहले टेस्ट में भारत को मिली 31 रनों से हार और बन गया ये अनचाहा रिकॉर्ड
4 अगस्त। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि रनों के हिसाब से टेस्ट में यह भारत की चौथी सबसे छोटी हार है। पूरा स्कोरकार्ड अपने
4 अगस्त। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि रनों के हिसाब से टेस्ट में यह भारत की चौथी सबसे छोटी हार है। पूरा स्कोरकार्ड
अपने टेस्ट इतिहास में भारत की टीम की सबसे छोटी हार रनों के हिसाब से साल 1999 में मिली था जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को केवल 12 रनों से हरा दिया था। वहीं साल 1987 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत को बेंगलुरू टेस्ट मैच में 16 रनों से हार मिली थी।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ - साथ साल 1977 में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आज यानि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 31 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा।
Narrowest Test defeats for India by runs:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 4, 2018
12 v Pak, Chennai, 1999
16 v Pak, Bengaluru, 1987
16 v Aus, Brisbane, 1977
31 v Eng, Edgbaston, 2018 *#ENGvIND