Cricket Image for VIDEO : 'ज़्यादा हीरो मत बन, अभी 2 साल ही हुए हैं सेलेक्ट हुए', नवदीप सैनी को फैंस (Image Source: Google)
पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को फैंस ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनको ट्रोल करने के पीछे की वजह उनके द्वारा शेयर की गई एक वीडियो है जिसमें वो हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में सैनी को शर्टलेस देखा जा सकता है और उनकी फिटनेस भी शानदार नजर आ रही है लेकिन लगता है कि सैनी का ये अंदाज़ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है तभी वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
अपने ट्विटर हैंडल पर हार्ले डेविडसन के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए नवदीप सैनी ने लिखा, ""डर को महसूस करने के लिए मेरी बाइक पर मेरे साथ चलें।" सैनी के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि भाई अपनी बॉलिंग पर ध्यान दो इन सब चीज़ों पर नहीं।