नवीन उल हक, अफगानी का वो गेंदबाज़ जिसका नाम बीते समय में काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल, आईपीएल 2023 में नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में नवीन की विराट कोहली से भिड़ंत हो गई थी। महौल काफी गर्म हो गया जिसके बाद लंबे समय तक यह घटना चर्चा में रही। अब अफगानी गेंदबाज़ ने इस घटना की पूरी तस्वीर साफ करते हुए खुद को डिफेंड किया है। नवीन का कहना है कि वह किसी से भी लड़ाई नहीं करते, लेकिन अगर सामने से कोई उन्हें छेड़ता है तो वह चुप भी नहीं रह सकते।
विराट कोहली के साथ हुई घटना पर नवीन उल हक ने अपना पक्ष रखते हुए बीबीसी से कहा, 'खेल खत्म होने के बाद जब हमने (नवीन और विराट) हाथ मिलाया। उस समय उन्होंने इसकी शुरुआत की। जो फाइन लगे हैं उससे साफ होता है कि ये सब किसने शुरू किया। मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता, लेकिन अगर मैं करता भी हूं तो गेंदबाज़ी के दौरान करता हूं। क्योंकि मैं एक गेंदबाज़ हूं। लेकिन उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द नहीं कहा।'
Gautam Gambhir on Cricketers endorsing ‘Pan Masala’#Crickettwitter pic.twitter.com/M7eXVeQLQ0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 15, 2023
अफगानी गेंदबाज़ ने आगे कहा, 'अगर दूसरे पक्ष की ओर से मुझे कुछ कहा जाएगा तो मैं जवाब दूंगा। आप बेशक इसे मेरी गलती कह सकते हैं पर ये मेरी आदत है। चाहे सामने वाला खिलाड़ी छोटा स्टार हो या बड़ा स्टार। चाहे मैं अफगानिस्तान के लिए खेल रहा हूं या कोई क्लब गेम हो। हर जगह मेरा रवैया एक जैसा ही रहता है। मैं गलत नहीं बोलता और ना गलत सुनना चाहता हूं।' इतना ही नहीं, अफगानी गेंदबाज़ ने यह तक साफ कर दिया है कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा हुए तो भी उनकी प्रतिक्रिया पहले जैसी ही होगी।