Advertisement

Virat Kohli से क्यों भिड़ गया था अफगानी गेंदबाज़, खुद नवीन उल हक ने सब सच बता दिया

अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ हुए विवाद को याद करके वह कारण बताया है जिस वजह से मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी हुई।

Advertisement
Virat Kohli से क्यों भिड़ गया था अफगानी गेंदबाज़, खुद नवीन उल हक ने सब सच बता दिया
Virat Kohli से क्यों भिड़ गया था अफगानी गेंदबाज़, खुद नवीन उल हक ने सब सच बता दिया (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 15, 2023 • 11:34 AM

नवीन उल हक, अफगानी का वो गेंदबाज़ जिसका नाम बीते समय में काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल, आईपीएल 2023 में नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में नवीन की विराट कोहली से भिड़ंत हो गई थी। महौल काफी गर्म हो गया जिसके बाद लंबे समय तक यह घटना चर्चा में रही। अब अफगानी गेंदबाज़ ने इस घटना की पूरी तस्वीर साफ करते हुए खुद को डिफेंड किया है। नवीन का कहना है कि वह किसी से भी लड़ाई नहीं करते, लेकिन अगर सामने से कोई उन्हें छेड़ता है तो वह चुप भी नहीं रह सकते।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 15, 2023 • 11:34 AM

विराट कोहली के साथ हुई घटना पर नवीन उल हक ने अपना पक्ष रखते हुए बीबीसी से कहा, 'खेल खत्म होने के बाद जब हमने (नवीन और विराट) हाथ मिलाया। उस समय उन्होंने इसकी शुरुआत की। जो फाइन लगे हैं उससे साफ होता है कि ये सब किसने शुरू किया। मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता, लेकिन अगर मैं करता भी हूं तो गेंदबाज़ी के दौरान करता हूं। क्योंकि मैं एक गेंदबाज़ हूं। लेकिन उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द नहीं कहा।'

Trending

अफगानी गेंदबाज़ ने आगे कहा, 'अगर दूसरे पक्ष की ओर से मुझे कुछ कहा जाएगा तो मैं जवाब दूंगा। आप बेशक इसे मेरी गलती कह सकते हैं पर ये मेरी आदत है। चाहे सामने वाला खिलाड़ी छोटा स्टार हो या बड़ा स्टार। चाहे मैं अफगानिस्तान के लिए खेल रहा हूं या कोई क्लब गेम हो। हर जगह मेरा रवैया एक जैसा ही रहता है। मैं गलत नहीं बोलता और ना गलत सुनना चाहता हूं।' इतना ही नहीं, अफगानी गेंदबाज़ ने यह तक साफ कर दिया है कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा हुए तो भी उनकी प्रतिक्रिया पहले जैसी ही होगी।

बता दें कि हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेटर गौतम गंभीर ने भी इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए नवीन उल हक को डिफेंड किया था। गौतम गंभीर का कहना था कि उस दिन मैदान पर जो भी घटना घटी उसमें उन्होंने नवीन का साथ इस वजह से दिया क्योंकि वह वहां पर गलत नहीं थे। दूसरी तरफ अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने अब तक इस घटना पर अपना कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि इस घटना के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया था। वहीं नवीन उल हक को सजा के तौर पर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन झेलना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement