क्राइस्टचर्च, 2 मार्च| न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली सात विकेट की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम ने गलतियों से सबक नहीं लिया और ना ही इसमें सुधार किया। भारत को यहां हेग्ले ओवल मैदान में न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की और भारत को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया।
कोहली ने मैच के बाद कहा, "हम इस दौरे पर कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। हम सीख रहे हैं और गलतियों में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टी-20 काफी अच्छा था। वनडे टीम में हमारे युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह कुछ सकारात्मक बाते हैं, लेकिन टेस्ट में एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए, जैसा कि हम करना चाहते थे।"
उन्होंने कहा, "हमें यह स्वीकार करने की जरूरत है कि हम अच्छे नहीं थे। हमें इन चीजों को गंभीरता से लेना होगा और इसमें सुधार करना होगा।"