आखिरी दो वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, किए गए दो अहम बदलाव Images (Twitter)
29 जनवरी। आखिरी दो वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। आखिरी दो वनडे के लिए न्यूजीलैंड ने जेम्स नीशम और लेग स्पिनर टॉड एस्टल को शामिल कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 5 वनडे की सीरीज में कीवी टीम लगातार 3 वनडे मैच हार गई है। ऐसे में किसी भी तरह से न्यूजीलैंड चौथा और पांचवां वनडे मैच जीतने की कोशिश करेगी।
चौथा वनडे मैच 31 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा तो वहीं सीरीज का आखिरी मैच वेलिग्टन में खेला जाने वाला है। आपको बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।