बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ गए और ये लाइमलाइट उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाली है। इस समय पहले टेस्ट से फिलिप्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गेंद पर सलाइवा (थूक) का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
आईसीसी ने कोरोनावायरस के समय से ही गेंद पर सलाइवा लगाकर उसे चमकाने पर बैन लगाया हुआ है और अगर कोई क्रिकेटर ऐसा करता है तो ये आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। फिलिप्स के इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो साफ पता चल रहा है कि वो गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी बवाल शुरू हो गया है और कई फैंस तो आईसीसी से फिलिप्स पर एक्शन लेने की बात भी कर रहे हैं।
ये घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के 34वें ओवर में घटित हुई जब इस ओवर की दूसरी गेंद के बाद फिलिप्स ने दो बार सलाइवा का इस्तेमाल किया। यही कारण है कि अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं और हो सकता है कि आईसीसी जल्द ही उन पर कोई एक्शन ले। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Did Glenn Phillips use saliva to shine the ball?
— FanCode (@FanCode) November 30, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/NjYGLkVt6S