WATCH: क्या ग्लेन फिलिप्स पर लगेगा बैन ? गेंद पर Saliva लगाते हुए कैमरे में कैद
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंद पर सलाइवा (थूक) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ गए और ये लाइमलाइट उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाली है। इस समय पहले टेस्ट से फिलिप्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गेंद पर सलाइवा (थूक) का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
आईसीसी ने कोरोनावायरस के समय से ही गेंद पर सलाइवा लगाकर उसे चमकाने पर बैन लगाया हुआ है और अगर कोई क्रिकेटर ऐसा करता है तो ये आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। फिलिप्स के इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो साफ पता चल रहा है कि वो गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी बवाल शुरू हो गया है और कई फैंस तो आईसीसी से फिलिप्स पर एक्शन लेने की बात भी कर रहे हैं।
Trending