न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच में बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
16 फरवरी, (CRICKETMORE)। न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। ऐसा रिकॉर्ड जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का
इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.4 ओवरों में 132 रन जोड़े। जिसकी बदौलत कीवियों ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए।
Trending
इसके जवाब में बल्लेबाज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत भी धमाकेदार रही और डेविड वॉर्नर और डी आर्की शॉर्ट की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 121 रन जोड़े।
This New Zealand-Australia T20I is the FIRST in T20I history with century stands for the opening wicket by both the teams. #NZvAUS #T20triSeries
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 16, 2018