Advertisement

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद छलका कॉलिन मुनरो का दर्द, लिखा इमोशनल मैसेज

NZ announce squad for World T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इस साल अक्टूबर और नवंबर में खेले जाने वाले मच अवेटेड T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कॉलिन मुनरो का T20 वर्ल्ड कप

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 10, 2021 • 12:56 PM
Cricket Image for New Zealand Head Coach Gary Stead Reacts After Colin Munro T20 World Cup Snub
Cricket Image for New Zealand Head Coach Gary Stead Reacts After Colin Munro T20 World Cup Snub (Image Source: Google)
Advertisement

NZ announce squad for World T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इस साल अक्टूबर और नवंबर में खेले जाने वाले मच अवेटेड T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस 15 सदस्यीय टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को शामिल नहीं किया गया है। टीम में ना चुने जाने के बाद कॉलिन मुनरो का दर्द छलका है।

कॉलिन मुनरो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें उन सभी खिलाड़ियों का नाम है जिन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। मुनरो ने इस तस्वीर के साथ ही लिखा, 'बहुत ही ज्यादा दुखी हूं इससे चूकने के बाद। निश्चित रूप से यह मेरा एक लक्ष्य था जिसे मैं पूरा करना चाहता था। ऐसा लगता है कि ना चाहते हुए भी मैंने अपना आखिरी मैच ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) के लिए खेल लिया है।'

Trending


न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि कॉलिन मुनरो केवल टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले के दौरों के लिए नहीं। स्टीड ने कहा कि मुनरो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे खुशी है कि वह फ्रस्टेट हैं। जब आपके आस-पास बहुत सारे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हों, तो आप सभी को 15 में फिट नहीं कर सकते हैं।

गैरी स्टीड ने आगे कहा, 'हां, मैंने कॉलिन मुनरो से लगभग एक सप्ताह पहले बात की थी, इसलिए वह स्पष्ट है कि उन्हें टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया है।' बता दें कि इस स्कवॉड में चौंकाने वाली बात यह भी है कि चौंकाने वाली बात ये है कि कॉलिन मुनरो के अलावा दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर और ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी , एडम मिल्ने (स्टैंडबाय)।


Cricket Scorecard

Advertisement