डुनेडिन, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 78) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और जीत रावल (52) के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को स्टम्प्स तक तीन विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। हालांकि, पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड 131 रन पीछे है। विलियमसन और जीतन पटेल नौ रनों पर नाबाद लौटे।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 308 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड का पहला विकेट 15 के कुल योग पर ही गिर गया। वेर्नोन फिलेंडर ने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (10) को क्विंटेन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद रावल और विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन केशव महाराज ने इस साझेदारी को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया और 117 के कुलयोग पर रावल को आउट कर पवेलियन भेजा।