Advertisement

5 मैच में 402 रन ठोकने वाले डेवोन कॉनवे को IPL में खरीदार ना मिलने ऑस्ट्रेलिया पर भड़का न्यूजीलैंड का पूर्व गेंदबाज

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डुल (Simon Doull) का मानना है कि आईपीएल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की अनदेखी की जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे...

Advertisement
Cricket Image for 5 मैच में 402 रन ठोकने वाले डेवोन कॉनवे को IPL में खरीदार ना मिलने ऑस्ट्रेलिया पर
Cricket Image for 5 मैच में 402 रन ठोकने वाले डेवोन कॉनवे को IPL में खरीदार ना मिलने ऑस्ट्रेलिया पर (Devon Conway, Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Feb 23, 2021 • 02:25 PM

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डुल (Simon Doull) का मानना है कि आईपीएल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की अनदेखी की जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 99 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

IANS News
By IANS News
February 23, 2021 • 02:25 PM

बता दें कि कॉनवे ने पिछली पांच टी-20 मैचों में लगतारा पांच अर्धशतक जड़े हैं औऱ कुल 402 रन बना चुके हैं। लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी में 50 लाख रुपये बेस प्राइस होने के बाद भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। 

Trending

कॉनवे की पारी के बाद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल नीलामी को दर्शाते हुए कहा कि कॉनवी की यह पारी चार दिन देरी से आई है।

इस पर डुल ने जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, " दोयम दर्जे के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को वर्षो से आईपीएल में नजरअंदाज किया गया है। आईपीएल के बाद बिग बैश ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों को परखा जाता है।"

उन्होंने कहा, "जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 886 करोड़ रुपये और 31 न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। दोनों देशों की कुल छह प्रथम श्रेणी टीमें हैं और दोनों देशों के घरेलू टी20 टूर्नामेंट होते हैं।"

Advertisement

Advertisement