साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट, वन डे और टीम का हुआ एलान
वेलिंग्टन, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस माह खेले जाने वाली टी-20 और वन डे श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में विकेटकीपर ल्यूक रौंची की वापसी हुई है। रौंची कमर की चोट के कारण काफी समय से
वेलिंग्टन, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस माह खेले जाने वाली टी-20 और वन डे श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में विकेटकीपर ल्यूक रौंची की वापसी हुई है। रौंची कमर की चोट के कारण काफी समय से खेल से बाहर थे। उनके अलावा, मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल की भी टी-20 और वन डे टीम में वापसी हुई है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच 17 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही 19 से 22 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पहले दो वन डे मैचों के लिए भी टीम की घोषणा हो गई है।
Trending
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पांच वन डे मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच हेमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।
रौंची और गुप्टिल के अलावा लेग-स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को न्यूजीलैंड की वन डे टीम में बरकरार रखा गया है, वहीं बल्लेबाज कोलिन मुनरो को वन डे टीम में जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने बनाया WORLD RECORD, एेसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, "कोलिन ने उस प्रकार का नियमित प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी उम्मीद मध्यम क्रम में खेलने वाले एक खिलाड़ी से की जाती है। हमें लहता है कि जिम्मी नीशम छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने के काबिल हैं।"
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए न्यूजीलैंड एकादश टीम की भी घोषणा की गई है।
न्यूजीलैंड टी-20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, टोम ब्रूस, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रेंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशम, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और बेन व्हीलर।
न्यूजीलैंड वन डे टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, नील ब्रूम, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रेंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मेट हैनरी, टोम लाथम, जेम्स नीशम, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और रोस टेलर।
न्यूजीलैंड एकादश टीम : ग्लेन फिलिप, नील ब्रूम, हैनरी निकोलस, टोम ब्रूस, रोस टेलर, मार्क चैपमेन, डेरल मिशेल, टोड एस्ले, एडम मिलने, मेट हैनरी, हैनरी शिप्ले और जाक गिब्सन।
ये भी पढ़ें: रहीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने