CWC19: न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत में यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच ( रिपोर्ट)
1 जून। न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शनिवार को बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा प्रदर्शन कर श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के दम पर कीवी टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 29.2
हेनरी ने यहां कुशल को पवेलियन भेज टीम को दूसरी सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर हेनरी ने कुशल मेंडिस को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।
हेनरी ने जो शुरुआती तीन झटके श्रीलंका को दिए उससे टीम कभी अबर नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। कप्तान करुणारत्ने एक छोर संभाल रहे लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
धनंडय डी सिल्वा (4), एंजेलो मैथ्यूज (0), जीवन मेंडिस (1) 60 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे।
यहां करुणारत्ने को थिसारा परेरा (27) का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लग रहा था कि यह दोनों टीम को संभाल लेंगे, लेकिन मिशेल सैंटनर ने परेरा की पारी का अंत कर करुणारत्ने को एक बार फिर अकेला छोड़ दिया। 23 गेंदों पर दो चौके मारने पारे परेरा का विकेट 112 के कुल स्कोर पर गिरा।
उनके जाने के बाद कप्तान ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन दूसरी तरफ से इसुरू उदाना (0), सुरंगा लकमल (7) पवेलियन में बैठ चुके थे।
लॉकी फग्र्यूसन ने लसिथ मलिंगा को बोल्ड कर श्रीलंका को पवेलियन भेज दिया। करुणारत्ने ने 84 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे।
हेनरी और फग्र्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, जिम्मी नीशाम और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच - मैट हेनरी
Trending