साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन बना लिए है। उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 121 रन और चाहिए। दूसरी पारी में स्टंप्स के समय एडेन मार्करम 22(25) और कप्तान टेम्बा बावुमा 0(1) के स्कोर पर नाबाद थे।
पाकिस्तान दूसरी पारी में 59.4 ओवर में 237 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और 147 रन की ही बढ़त ले पाया। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सऊद शकील ने 113 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने 85 गेंद में 9 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शकील और बाबर ने चौथे विकेट के लिए 79 (110) रन जोड़े। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मार्को यानसेन ने हासिल किये। 2 विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए। एक-एक विकेट डेन पैटर्सन और कॉर्बिन बॉश को मिला।
साउथ अफ्रीका पहली पारी में 73.4 ओवर में 301 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयीं और 90 रन की बढ़त ली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 89(144) रन एडेन मार्करम ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने 81(93)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने चटकाए।