पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और न्यूजीड क्रिकेट (एनजेडसी)लैं ने सोमवार को कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले सत्र के लिए दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने के लिए दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद अप्रैल 2023 में भी कीवी टीम पांच वनडे और पांच टी-20 खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। टीम ने 2021 टी-20 वल्र्डकप से पहले पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
सोमवार को एनजेडसी ने अपने बयान में कहा "पिछले महीने दुबई में क्रिकेट बोर्ड की हुई बैठक के बाद यह सहमति बनी थी कि ब्लैककैप्स दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में दो डब्ल्यूटीसी टेस्ट और तीन आईसीसी सुपर लीग एकदिवसीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।" पहली यात्रा फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा होगी।
एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के हवाले से कहा, "हमारे संबंधित अध्यक्षों, रमीज राजा और मार्टिन स्नेडेन ने दुबई में हुई बैठक में दौरे को लेकर चर्चा की थी, जहां दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बीच यह फैसला लिया गया।"