X close
X close

New zealand tour of pakistan

Cricket Image for PAK vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction: बाबर आजम को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में
Babar Azam

PAK vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction: बाबर आजम को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

By Nishant Rawat January 13, 2023 • 10:46 AM View: 624

Pakistan vs New Zealand Dream 11 Team: बाबर आजम अच्छी फॉर्म में हैं। पहले मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने 66 रन बनाए थे, वहीं दूसरे मैच में भी उनके बैट से 79 रन निकले। ऐसे में बाबर कप्तान के तौर पर टॉप पिक हो सकते हैं। बाबर आजम के अलावा केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, और मोहम्मद रिज़वान को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। डेवोन कॉनवे ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा 101 रन बनाए थे, वहीं केन विलियमसन के बैट से 85 रनों की पारी निकली थी।

वनडे सीरीज में गेंदबाज़ों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। नसीम शाह ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। नसीम के नाम 8 विकेट हैं, ऐसे में उन्हें हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनाएं। पिछले मैच में मोहम्मद नवाज ने कीवी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया था, ऐसे में एक ऑलराउंडर का स्लॉट उनके लिए रखें। यह खिलाड़ी बैट और बॉल दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकता है।

Related Cricket News on New zealand tour of pakistan