Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

PAK vs NZ Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर (सोमवार) को शुरू होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 24, 2022 • 15:25 PM
Cricket Image for PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (PAK vs NZ Fantasy Team)
Advertisement

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान 20 साल बाद न्यूजीलैंड की अपनी घर पर मेजबानी करने वाला है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

PAK vs NZ 1st Test: Match Preview

Trending


मेजबान पाकिस्तान को हाल ही में अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से बेहद बुरी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस साल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं। बाबर का औसत 67 का रहा है और उन्होंने 3 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी के दम 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। बाबर के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी टेस्ट क्रिकेट में 799 (3x100, 2x50) रन बनाए हैं। इमाम का बल्ला भी खूब चला है, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अब तक साल में 717 रन जोड़े हैं।

बीते समय में पाकिस्तान के गेंदबाज़ काफी चोटिल हुए हैं जिस वज़ह से टीम को काफी नुकसान हुआ है। इस साल पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज़ युवा नसीम शाह रहे हैं। नसीम ने 5 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किये हैं। अबरार अहमद ने भी सभी का दिल जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करके अबरार ने दो मैचों में कुल 17 विकेट झटके थे। नौमान अली ने साल 2022 में अब तक 15 सफलताएं हासिल की है।

न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने कप्तानी से हाथ पीछे कर लिये हैं। अब वह एक बल्लेबाज़ के तौर पर कीवी टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे। डेरिल मिचेल ने इस साल टेस्ट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिचेल के नाम 6 मैचों में कुल 641 (3x100, 3x50) रन जोड़े हैं। मिचेल के अलावा टॉम ब्लंडेल ने 7 मैचों में 597 रन रहे हैं। डेवोन कॉनवे 7 मैचों 539 रन जड़े हैं।

टिम साउदी न्यूजीलैंड की अगुवाई करते नज़र आएंगे। इस साल वह टीम के टॉप विकेट-टेकर भी हैं। साउदी ने 7 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। साउदी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 25 विकेट चटकाए हैं, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। काइल जेमीसन भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बॉलिंग अटैक को मेट हेनरी, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और नील वैगनर मजूबती देते नज़र आएंगे।

PAK vs NZ 1st Test: Match Details

दिन – सोमवार, दिसंबर 26, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 10:30 AM बजे
वेन्यू – नेशनल स्टेडियन, कराची

Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match? PAK vs NZ 1st Test

पाकिस्तान के पास होम कंडीशन का फायदा होगा। इस मैच में मेजबान भारी रहेंगे।

PAK vs NZ Head-to-Head

कुल – 60
पाकिस्तान – 25
न्यूजीलैंड – 14
ड्रॉप - 21

PAK vs NZ 1st Test: Where to Watch?

यह सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

PAK vs NZ 1st Test Team News

दोनों ही टीमों के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें सामने नहीं आई हैं।

PAK vs NZ 1st Test Probable Playing XI

पाकिस्तान - अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हसन अली, नौमान अली, अबरार अहमद

न्यूज़ीलैंड - टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, नील वैगनर

PAK vs NZ 1st Test Fantasy XI

विकेट-कीपर - टॉम ब्लंडेल
बल्लेबाज - केन विलियमसन, बाबर आज़म (कप्तान), डेवोन कॉनवे, इमाम-उल-हक
ऑलराउंडर - डेरिल मिचेल, मोहम्मद नवाज़
गेंदबाज - टिम साउदी, एजाज पटेल, अबरार अहमद (उपकप्तान), नौमान अली

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement