न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक से रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था और उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरे के आखिरी मिनट में रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी फैंस तो कीवी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूज़र ने ट्विटर पर कीवी टीम को ट्रोल करते हुए कहा है कि अगर ये ड्रामा ही क्रिएट करना था तो आए ही क्यों ? आप लोग दो दिन पहले भी इसके बारे में कह सकते थे यहां तक कि कल शाम को भी आप लोग अनाउंस कर सकते थे।ॉ