न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद कीवी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ ने भी कीवी खिलाड़ियों पर ट्विटर के जरिए तंज कसा था लेकिन अब उन्हें कीवी तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन ने करारा जवाब दिया है।
मैक्लेनघन ने हफीज से कहा है कि पाकिस्तान का दौरा रद्द होने के लिए कीवी खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, बल्कि अगर कोई दोषी है तो वो न्यूजीलैंड सरकार है। इसलिए खिलाड़ियों पर निशाना साधना बंद होना चाहिए।
हफीज़ के ट्वीट पर जवाब देते हुए मैक्लेनघन ने लिखा, "अब आओ भाई। ये बिल्कुल गलत है। हमारे खिलाड़ियों या संगठन को दोष न दें। हमारी सरकार को दोष दें। खिलाड़ियों ने केवल सरकार की सलाह पर काम किया है। मुझे पूरा यकीन है कि ये युवा खिलाड़ी हैं और सभी खुद को साबित करना चाहते थे। ये खिलाड़ी खेलना चाहते थे। उनके पास कोई विकल्प नहीं था।"
