Advertisement
Advertisement

Mohammed hafeez

सऊद शकील ने 208 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने 
Image Source: Google

सऊद शकील ने 208 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने 

By Saurabh Sharma July 18, 2023 • 19:53 PM View: 622

पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शकील ने 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 208 रन की नाबाद 208 रन की पारी खेली। इस फॉर्मेट में यह शकील का पहला दोहरा शतक है।

श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑलराउडर मोहम्मद हफीज के नाम था। हफीज ने 2012 में कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में 196 रनों की पारी खेली थी। 

Related Cricket News on Mohammed hafeez