शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स बनी PSL 2022 की चैंपियन, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को रौंदा
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ( Lahore Qalandars) ने रविवार (27 फरवरी) को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022 Champion) 2022 के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 42...
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ( Lahore Qalandars) ने रविवार (27 फरवरी) को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022 Champion) 2022 के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 42 रनों से हरा दिया। लाहौर की टीम का यह पहला पीएसएल खिताब है। 181 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस 19.3 ओवरों में 138 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद हफीज को उनके ऑलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शाहीन अफरीदी सबसे कम उम्र में फ्रेंचाइजी टी-20 लीग जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 21 साल 327 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिनकी कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग 2011-22 जीता था। स्मिथ की उम्र उस समय 22 साल 240 दिन थी।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरूआत खराब रही औऱ 25 रन के कुल स्कोर पर टॉप तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद हफीज और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला। हफीज ने 46 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं ब्रूक ने 22 गेंद में नाबाद 41 रन जड़े, जिसमें दो चौके औऱ तीन छक्के शामिल हैं।
डेविड विज ने 350 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 28 रन बनाए। जिसकी बदौलत लाहौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।
The Qalandars Dream comes true after 7 years! #HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvLQ I #HBLPSLFinal pic.twitter.com/TVdLsf688T
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस को चौथे ओवर में 36 रन के कुल स्कोर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (19) के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा। इसके बाद 63 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई। खुशदिल शाह (32 रन) और टिम डेविड (27 रन) ने थोड़ा पारी संभालने की, लेकिन कोई खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
कप्तान शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जिसके अलावा मोहम्मद हफीज औऱ जमान खान ने दो-दो, हारिस रउफ और डेविड विज ने एक-एक विकेट चटकाया।