गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है जहां गुयाना की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। हालांकि, गुयाना की पारी के दौरान एक दिल जीत लेने वाला दृश्य भी देखने को मिला।
ये घटना गुयाना की पारी के आखिरी ओवर में घटित हुई जब मोहम्मद हफीज बल्लेबाज़ी करते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे और ड्वेन ब्रावो गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर हफीज क्रीज छोड़कर रन लेने के लिए थोड़ा आगे निकल चुके थे और ये ब्रावो ने देख लिया था।
ब्रावो ने अपना रनअप लेने के बाद गेंद डिलीवर नहीं की लेकिन उन्होंने हफीज को मांकड भी नहीं किया। उन्होंने क्रीज से थोड़ा आगे जाने के बाद हफीज को गले लगा लिया और ये संदेश देने की कोशिश की कि क्रिकेट अभी भी एक जेंटलमैन गेम है।
Definition of great sportsmanship @DJBravo47 @MHafeez22 @sknpatriots @GYAmazonWarrior #GAWvSKNP #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/4XI4zBeGS0
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2021