Pakistan Squad For Bangladesh T20I Series Announced (Image Source: Google)
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 41 वर्षीय हफीज चाहते हैं कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।
हफीज की जगह पाकिस्तान टीम में इफ्तिखार अहमद को मौका मिला है। जिन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल टी-20 कप में इफ्तिखार ने 12 मैच में 102.25 की औसत से 409 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान वह सिर्फ चार बार ही आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 8 विकेट हासिल किए।
इफ्तिखार इस साल फरवरी में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे।