Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, 41 साल का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 41 वर्षीय हफीज चाहते हैं कि टीम में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 09, 2021 • 09:48 AM
Pakistan Squad For Bangladesh T20I Series Announced
Pakistan Squad For Bangladesh T20I Series Announced (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 41 वर्षीय हफीज चाहते हैं कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। 

हफीज की जगह पाकिस्तान टीम में इफ्तिखार अहमद को मौका मिला है। जिन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल टी-20 कप में इफ्तिखार ने 12 मैच में 102.25 की औसत से 409 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान वह सिर्फ चार बार ही आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 8 विकेट हासिल किए।

Trending


इफ्तिखार इस साल फरवरी में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस टीम मैनेजमेंट को ही चुना है जो इस समय टी-20 वर्ल्ड कप में है। हालांकि बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने निजी कारणों के चलते इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। 

बता दें कि यूएई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम सुपर 12 राउंड के सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उसका मुकाबला 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरूआत 19 नवंबर से होगी। सभी मुकाबले ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। 

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद , शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज धानी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर


Cricket Scorecard

Advertisement