आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हमें कई शानदार कैच देखने को मिले हैं लेकिन पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा शानदार कैच देखने को मिला जिसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है। ये कैच न्यूज़ीलैंड के फील्डर डेवोन कॉनवे ने पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
मिचेल सैंटनर पाकिस्तान की पारी का 11वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद हफीज़ ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की। गेंद उनके रडार में थी और बल्ले से लगने के बाद ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से काफी दूर जाकर गिरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लॉन्ग ऑफ पर खड़े 30 साल के डेवोन कॉनवे गेंद की तरफ भागे और गेंद को अपने से दूर जाता देख सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगा दी। इस छलांग के बाद गेंद उनके हाथों में आ गई और इस कैच को देखकर ना सिर्फ हफीज़ बल्कि पूरा स्टेडियम हैरान रह गया।