Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेंगू की चपेट आया यह पाकिस्तानी दिग्गज, T20 World Cup से हो सकते हैं बाहर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भले ही आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन वो हाल में चल रहे नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में वर्ल्ड कप की तैयारियों

Shubham Shah
By Shubham Shah September 30, 2021 • 15:13 PM
Hafeez out of national T20 after contracting dengue, doubtful for T20 World Cup
Hafeez out of national T20 after contracting dengue, doubtful for T20 World Cup (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भले ही आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन वो हाल में चल रहे नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर अपने कदम पुख्ता कर रही है।

हालांकि यह खबर आ रही है कि पाकिस्तान के स्टार और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज शायद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। खबरों की मानें तो हफीज डेंगू की चपेट में आ गए हैं और ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़  सकती है।

Trending


हफीज से जुड़े एक डॉक्टर ने बयान देते हुए कहा,"ये डेंगू वायरस पर निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे क्योंकि जब इस दौरान कोई बीमार पड़ता है तो कम से कम 10 दिनों के लिए बुखार होता है और साथ ही पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक महीने लग जाते हैं।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हफीज पर नजरें बना रखी है और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने पर जोर दे रही है है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा और टीम 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप लिए यूएई उड़ान भरेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement