भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमैंटेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2020 के खत्म होने से पहले दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलैवन को चुना है। 2011 के बाद से वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है और पिछले दस वर्षों में टी 20 प्रारूप के आने से खिलाड़ियों की मानसिकता में भी बदलाव देखने को मिला है। यही कारण है कि हमें बीते कुछ सालों में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनते हुए दिखे हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में 2011 से अब तक किए गए प्रदर्शन को आधार मानकर खिलाड़ियों को चुना है। उनकी टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि गेंदबाजी में केवल एक ही भारतीय गेंदबाज को जगह मिली है।
चोपड़ा ने रोहित शर्मा और हाशिम अमला को अपने सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2013 से ओपनिंग करना शुरू किया था और उसके बाद से उन्होंने वापिस मुड़ कर नहीं देखा। इस दौरान रोहित के बल्ले से तीन दोहरे शतक भी देखने को मिले हैं। इसके बाद आकाश ने डेविड वार्नर की जगह हाशिम अमला को रोहित के जोड़ीदार के रूप में चुना है