NZ सीरीज रद्द होने के बाद बाबर आज़म ने भी दिया रिएक्शन, कहा- 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद'
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक से रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 सितंबर)...
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक से रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था और उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरे के आखिरी मिनट में रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
Trending
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी इस दौरे के रद्द होने के बाद पहला रिएक्शन दिया है। बाबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीरीज के अचानक स्थगित होने से बेहद निराश हूं, ये सीरीज लाखों पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला सकती थी। मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वो हमारे गौरव हैं और हमेशा रहेंगे! पाकिस्तान जिंदाबाद!'
Extremely disappointed on the abrupt postponement of the series, which could have brought the smiles back for millions of Pakistan Cricket Fans. I've full trust in the capabilities and credibility of our security agencies. They are our pride and always will be! Pakistan Zindabad!
— Babar Azam (@babarazam258) September 17, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, इस दौरे के रद्द होने के बाद पाकिस्तानी फैंस कीवी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं। इस दौरे के रद्द होने का मतलब ये है कि अब पाकिस्तानी टीम सीधा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी।