Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ सीरीज रद्द होने के बाद बाबर आज़म ने भी दिया रिएक्शन, कहा- 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद'

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक से रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड  ने शुक्रवार (17 सितंबर)...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 17, 2021 • 17:53 PM
Cricket Image for NZ सीरीज रद्द होने के बाद बाबर आज़म ने भी दिया रिएक्शन, कहा- 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद'
Cricket Image for NZ सीरीज रद्द होने के बाद बाबर आज़म ने भी दिया रिएक्शन, कहा- 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक से रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड  ने शुक्रवार (17 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। 

 न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था और उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरे के आखिरी मिनट में रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।

Trending


वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी इस दौरे के रद्द होने के बाद पहला रिएक्शन दिया है। बाबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीरीज के अचानक स्थगित होने से बेहद निराश हूं, ये सीरीज लाखों पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला सकती थी। मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वो हमारे गौरव हैं और हमेशा रहेंगे! पाकिस्तान जिंदाबाद!'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं, इस दौरे के रद्द होने के बाद पाकिस्तानी फैंस कीवी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं। इस दौरे के रद्द होने का मतलब ये है कि अब पाकिस्तानी टीम सीधा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement