इस देश में होगा अगला T20 वर्ल्ड कप
1 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड T20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान भारत वेस्टइंडीज के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारतीय क्रिकेट फैंस का टीम को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनते देखने का सपना धरा का धरा
1 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड T20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान भारत वेस्टइंडीज के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारतीय क्रिकेट फैंस का टीम को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनते देखने का सपना धरा का धरा रह गया। जिसके बाद भारत का हर क्रिकेट फैन ये जानने को बेकरार है कि अगला T20 वर्ल्ड कप कहां खेला जाएगा।
अगला T20 वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा। पहले आई खबरों के अनुसार माना जा रहा था कि 2015 मे हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया अकेले ही सातवें संस्करण का आयोजन करेगा।
Trending
आईसीसी ने अब T20 वर्ल्ड कप 2 साल की जगह 4 साल में ही करवाने का फैसला लिया है जैसा कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में होता है। 2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेला गया था। जिसके बाद हर दो साल में इसका आयोजन होता था। लेकिन अब आईसीसी ने इसे चार साल के अंतर में ही कराना तय किया है।
2019 में इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जहां केवल टॉप 10 मे हिस्सा लेंगी वहीं अगले T20 वर्ल्ड कप में आईसीसी ने एसोसिएट सदस्यों को भी पूरा मौका दिया है।
ये टीमें होंगी 2020 T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, यूएई, नीदरलैंड्स, होन्ग कोन्ग, आयरलैंड