कैंडी, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ पाल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नही रही और उसने पहले दो विकेट सिर्फ 28 रनों पर ही गंवा दिए। भारत को दोनों सफलताएं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पहले चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (13 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया और आठवें ओवर में कुशल मेंडिस (1 रन) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन भेज दिया। दिनेश चांदीमल और लाहिरु थिरिमाने क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईसीसी द्वारा उपुल थरंगा पर दो मैचो के बैन के बाद इस मैच में श्रीलंका की कमान चमारा कपुगेदरा के हाथों में है। वह श्रीलंका के 20वें वनडे कप्तान हैं।
यहां देखें: लाइव स्कोर, भारत बनाम श्रीलंका