IPL 2021: नीतीश राणा ने रचा इतिहास, तूफानी पारी खेलकर की रोहित शर्मा और शेन वॉटसन की बराबरी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राणा ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की...
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राणा ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस पारी के साथ ही राणा ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में नंबर 1 से 5 तक हर पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
राणा से पहले आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शेन वॉटसन (Shane Watson) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने ही इस टूर्नामेंट में यह कारनामा किया है। ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
साल 2016 में डेब्यू करने वाले राणा 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस बार वह शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करने उतरे।
What A Bowler!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 11, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #DineshKarthik #KKR #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/mMU3aszGzw
नीतीश की पारी के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जिसके चलते कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
Players with an IPL fifty-plus score at all top-5 batting positions (No.1 to No.5):-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 11, 2021
Rohit Sharma
Shane Watson
NITISH RANA#SRHvKKR