दुबई, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप-2019 के बाद अपनी वर्ल्ड इलेवन में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इस टीम के कप्तान हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन रोहित, टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और उन्होंने 648 रन बनाए थे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पांच शतक भी जड़े थे, जो किसी भी एक वर्ल्ड कप में लगाया गया सर्वाधिक शतक था।
रोहित के अलावा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बुमराह भी आईसीसी वर्ल्ड कप इलेवन में जगह पाने में सफल रहे हैं। बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में 18 विकेट चटकाए थे।
आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सौंपी हैं। विलियम्सन की कप्तानी में कीवी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, जहां उसे मेजबान इंग्लैंड के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा। विलियम्सन ने इस वर्ल्ड कप में 578 रन बनाए थे।