नई दिल्ली, 16 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप को होता हुआ नहीं देख रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण मार्च से पूरा क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है। इस दौरान कई तरह की सीरीजों, दौरे, आईपीएल को स्थगित या रद्द किया जा चुका है।
हेडन ने आईएएनएस से कहा, "इस समय किसी तरह की लाइव क्रिकेट देखना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि कोविड-19 का व्यापक पैमाने पर असर नहीं रहा है। मैं सोच रहा हूं कि अगर टी-20 विश्व कप होता है तो आईसीसी इस बात को सुनिश्चित करे कि सिर्फ खिलाड़ी ही सुरक्षित नहीं रहें बल्कि दर्शक भी सुरक्षित रहें।"
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा स्थिति यह है कि हमें सीमाओं के पार जाने की अनुमति नहीं है। बहुत कम लोग आ जा रहे हैं। इसलिए इस समय किसी तरह का वैश्विक टूर्नामेंट होना काफी मुश्किल है।"