EX-IPL Chairman Lalit Modi ()
मुंबई, 5 अगस्त | मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को इंडियन प्रीमीयर लीग (अईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। ललित मोदी के खिलाफ मनी लांडरिंग मामले में यह गैर जमानीत वारंट जारी किया गया है।
(आईएएनएस)