Cricket Image for Not Fully Fit May Be The Reason For Bhuvneshwar Kumars Exclusion From England Tou (Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Google))
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का हाल के दिनों में कम टेस्ट मुकाबले खेलना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भुवनेश्वर को शामिल नहीं करने का कारण रहा है।
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की थी। टीम में छह तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
भुवनेश्वर को टीम में शामिल नहीं करने का अहम कारण लंबे समय तक उनका इस प्रारूप में नहीं खेलना रहा है। सूत्र ने कहा, "चयनकर्ताओं को लगता है कि भुवनेश्वर लंबे प्रारूप में खेलने के लिए अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है विशेषकर लंबे दौरे के लिए।"