Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने  नहीं सुनी खिलाड़ियों की अपील, कहा ट्रेनिंग करने के लिए सुरक्षित माहौल नहीं

ढाका, 4 जून| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने की अपील को कोरोनावायरस के कारण फैली स्थिति को देखते हुए खारिज कर दिया।...

Advertisement
Bangadesh Cricket Team
Bangadesh Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2020 • 04:11 PM

ढाका, 4 जून| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने की अपील को कोरोनावायरस के कारण फैली स्थिति को देखते हुए खारिज कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने अधिकारियों से इस संबंध में बात की थी लेकिन उनसे कहा गया कि जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती है तब तक उन्हें घर पर ही ट्रेनिंग करनी होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2020 • 04:11 PM

क्रिकबज ने चौधरी के हवाले से लिखा, "मुश्फीकुर रहीम ने हमसे बात की थी, वह निजी तौर पर ट्रेनिंग करना चाहते थे, लेकिन हमने उनसे कह दिया कि यह अभी सुरक्षित समय नहीं है। उन्हें घर में अभ्यास करना चाहिए। ट्रेनिंग जरूरी है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।"

Trending

उन्होंने कहा, "कुछ और खिलाड़ियों ने जाना चाहा था कि क्या वे निजी तौर पर ट्रेनिंग कर सकते हैं। लेकिन हमारा संदेश सभी के लिए एक ही है।"
 

Advertisement

Advertisement