डुआने ओलिवियर ()
10 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम ने 21 वर्षीय नए खिलाड़ी लुंगी नगीदी और तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को शामिल किया है। सभी जानते हैं कि महान डेल स्टेन ने एक साल बाद साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करी थी लेकिन एक बार फिर चोट खाकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए दूर हो गए हैं।
ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने दो नए चेहरे को टीम में शामिल कर भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी तेज गेंदबाजी के सामने धराशायी हो गई थी।