हर्षा भोगले ने किया ऐसा कमेंट जिससे भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना हो सकता है फ्लॉप
31 जनवरी। ट्रेंट बाउल्ट (5/21) और कोलिन ग्रैंडहोम (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सेडन पार्क मैदान पर जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय पारी को 92 रनों पर समेट दिया। जिसके बाद...
31 जनवरी। ट्रेंट बाउल्ट (5/21) और कोलिन ग्रैंडहोम (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सेडन पार्क मैदान पर जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय पारी को 92 रनों पर समेट दिया।
जिसके बाद कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। भारत की वनडे में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते सबसे बड़ी हार है। भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट पंडित हैरान और दंग रह गए हैं।
Trending
भारत के दिग्गज कमेंटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भारत की शर्मनाक हार पर एक खास कमेंट अपने ट्विट के जरिए किया है।
हर्षा भोगले ने कहा कि यदि भारत के टॉप 3 बल्लेबाज फेल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के 4-5-6 क्रम के बल्लेबाज मैच को बचा पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह बेहद ही चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि चौथे वनडे में सिर्फ धोनी ही ऐसे दिग्गज थे जिन्हें आऱाम दिया गया था। लेकिन अंबाती रायडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन की पिच पर अपने घूटने टेकते हुए नजर आए।
Today's game only reconfirmed how dependent India is on the top 3. They empower 4/5/6/7. But on days when they fail, India looks vulnerable because the middle order doesn't give the impression it can take control of games.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 31, 2019