Jasprit Bumrah (Twitter)
नई दिल्ली, 28 अप्रैल| भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का वीडियो शेयर किया। ये वीडियो उस समय का है जब बुमराह ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।
बुमराह ने ट्विटर पर कहा, " विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो।"
बुमराह ने गुजरात के लिए उस मैच में 20 गेंदों पर ही 42 रन बना डाले थे और गुजरात को नौ विकेट पर 277 रन तक पहुंचाया था। मैच में गुजरात ने गोवा को 199 पर आलआउट कर दिया था और 78 रन से मैच जीत लिया था।