25 जून 1983 को भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास लिखते हुए वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीतने मे सफल रही थी। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर ऐतिहासिक कमाल किया जिसने भारतीय क्रिकेट को बदल कर रख दिया था। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी कामयाबी थी।
इसके बाद समय गुजरा और फिर साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जिसने भारतीय क्रिकेट को सबसे ताकतवर टीम की उपाधी दे दी।
24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में भारत ने वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतकर दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी भारतीय क्रिकेट में हासिल की। 2007 वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम टी-20 फॉर्मेट में भी सबसे खतरनाक टीम बनकर उभरी। वर्ल्ड टी-20 की सफलता ने भारत में आईपीएल का आगाज कराया। 2008 में पहली बार भारत में क्रिकेट लीग की शुरूआत हुई जो आज सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में प्रख्यात हो चुकी है।


