दिल्ली की टीम को झटका, विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी !
24 सितंबर। विजय हजारे ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले दिल्ली की टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज विकास टोकस हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विकास टोकस लगभग 2 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे।
24 सितंबर। विजय हजारे ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले दिल्ली की टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज विकास टोकस हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विकास टोकस लगभग 2 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे।
विकास टोकस के टीम से होने पर सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल कर लिया गया है।
Trending
News update: Pace bowler Vikas Tokas has been ruled out for two weeks with a hamstring injury. Senior selection committee has replaced him with Simarjeet Singh. #VijayHazareTrophy
— DDCA (@delhi_cricket) September 23, 2019
आपको बता दें कि सिमरजीत सिंह घरेलू क्रिकेट में अबतक कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं लेकिन विकास टोकस के बाहर होने से उनकी भरपाई करते हुए इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे। सिमरजीत सिंह ने अबतक तीन फर्स्ट क्लास और पांच लिस्ट ए मैच खेले हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट का आगाज 24 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दिल्ली पहला मैच विदर्भ के साथ होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वड़ोदरा में खेला जाएगा।