Advertisement

अफगानिस्तान पर मिली महाजीत पर भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

बेंगलुरू, 15 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान को पहले टेस्ट मैच में ही पारी और 262 रनों से करारी हार देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों को दिया है। भारत ने अफगानिस्तान को एम.चिन्नास्वामी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 15, 2018 • 23:41 PM
 Our batting was brilliant says Ajinkya Rahane
Our batting was brilliant says Ajinkya Rahane (© BCCI)
Advertisement

उन्होंने कहा, "उनके तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। खासकर कल (पहले दिन) के तीसरे सत्र में। मुझे लगता है कि वह आगे चल कर सफल होंगे।"

मैन ऑफ द मैच चुने गए धवन ने कहा, "मैं अफगानिस्तान को इस टेस्ट मैच और ईद के लिए बधाई तथा शुभकामाएं देता हूं। यह हमेशा सीखने की प्रक्रिया है। एक बार जब वह जीतना शुरू कर देंगे तो उनमें आत्मविश्वास आ जाएगा। यह उनके देश के लिए बड़ी बात है। मैं दर्शकों का इस मैच के लिए आने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"

Trending


अपनी बल्लेबाजी पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं। मैच जल्दी खत्म होना अच्छी बात है। हमें अब कुछ दिनों की छुट्टी मिल गई।"

धवन ने कहा, "आयरलैंड जाने से पहले हम तरोताजा रहेंगे। गेंद स्विंग ले रही थी, लेकिन मेरी सोच साफ थी और चीजें मेरी तरह से ही हुईं। भगवान की कृपा से मैंने एक ही सत्र में शतक लगाया। यह शानदार अनुभव था।"

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजाई ने दो दिन में ही मैच खत्म हो जाने पर निराशा जताई और कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। 

स्टानिकजाई ने कहा, "हम इस बात से हैरान हैं कि मैच दो दिन में ही खत्म हो गया क्योंकि हमारी टीम अच्छी है। टीम की बल्लेबाजी से निराशा है, लेकिन हमारे भविष्य के लिए अच्छी बात है। हमें हमारी कमजोरियों पर काम करना होगा। दोनों टीमों का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया।"

उन्होंने कहा, "हमने पहले टेस्ट मैच नहीं खेला था और अब हम सीख रहे हैं कि हमें भविष्य में कैसे खेलना
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS