Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद निराश नहीं हैं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन,मैच के बाद दिया बड़ा बयान

लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खाने के बाद मुसीबत में फंसी मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी किस्मत उनके ही हाथ में हैं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 25, 2019 • 23:36 PM
Eoin Morgan
Eoin Morgan (Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी। एरॉन फिंच (100) और डेविड वार्नर (53) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की मौजूदा विजेता के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे 50 ओवरों में सात विकेट पर 286 रनों से आगे नहीं जाने दिया। यह लक्ष्य भी हालांकि वह हासिल नहीं कर पाई और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। 

मोर्गन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया 25वें ओवर तक हावी रहीष उन्हें 280 के आस-पास रोकना अच्छा था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रनों पर तीन विकेट खो देना अच्छा नहीं था। स्थितियों को देखकर निराश नहीं हैं। हमारी किस्मत हमारे हाथ में है। हमें जो चीजें बदलनी हैं वो आसान हैं। हमने बेसिक्स में गलतियां कीं और अब उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे और आगे बढ़ेंगे।"

Trending


इंग्लैंड को अब अपना अगला मैच रविवार को भारत से खेलना है।
 



Cricket Scorecard

Advertisement