ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद निराश नहीं हैं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन,मैच के बाद दिया बड़ा बयान
लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खाने के बाद मुसीबत में फंसी मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी किस्मत उनके ही हाथ में हैं
लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खाने के बाद मुसीबत में फंसी मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी किस्मत उनके ही हाथ में हैं और वह आगे के मैचों को लेकर सकारात्मक हैं। इसी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है, लेकिन उसने इंग्लैंड को मुसीबत में डाल दिया। इंग्लैंड को अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे जो उसे भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने हैं।
मैच के बाद मोर्गने ने कहा, "काफी कुछ सीखने को मिला। आज हम पूरी तरह से नकार दिए गए। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी अच्छी की थी, लेकिन थोड़े बहुत किस्मत के धनी नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी साझेदारियां बनाईं, लेकिन हमने शुरुआत में ही विकेट खो दिए। जब हमने शुरुआत की थी तब सुबह विकेट ज्यादा सख्त नहीं थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना गलत फैसला होता।"
Trending