indian captain virat kohli (Twitter)
एडिलेड, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी के प्रदर्शन में कमी को जाहिर किया है। कोहली ने सोमवार को भारतीय टीम के निचले क्रम में खेलने वाले बल्लेबाजों से पर्थ में होने वाले अगले टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
भारतीय टीम ने सोमवार को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की ओर से दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था और कोहली का कहना है कि भारतीय टीम आसानी से इसमें 35 से 35 रन अधिक बना सकती थी।