तेज गेंदबाज रबी पहली बार बांग्लादेश टीम में शामिल ()
ढाका, 1 नवंबर | तेज गेंदबाज कामरुल इस्लाम रबी को पहल बार बांग्लादेश की वनडे टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश को 7 तथा 9 नवम्बर को मीरपुर में जिम्बाब्वे के साथ दो वनडे मैच खेलने हैं। रबी इस सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं। कप्तान मशरफे मुर्तजा डेंगू से उबरकर टीम की कमान सम्भालेंगे।
शाकिब अल हसन भी इस सीरीज में खेलेंगे जबकि उनकी पत्नी पहली बार मां बनने वाली है। अल अमीन हुसैन ने एक साल के बाद टीम में वापसी की है। अमीन को हालांकि इस साल विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम का अनुशासन तोड़ने के कारण उन्हें स्वदेश भेज दिया गया था। अनामुल हक और रुबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है।
(आईएएनएस)